Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम नौका विहार स्थल में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. मौके पर निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घाेषित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशाल मोटरसाइकिल रोड शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें क्षेत्र के आदिवासी लोग मौजूद होंगे. मोटरसाइकिल रैली चांडिल प्रखंड के चांदुडीह फुटबॉल मैदान से शुरू होकर ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय चौक, चौका मोड़, चांडिल गोलचक्कर, चांडिल प्रखंड कार्यालय, चांडिल बाजार होकर अनुमंडल मैदान में आयोजित सभा में तब्दिल होगा.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : प्रभात फेरी निकाल लोगों से संपर्क कर हर घर झंडा कार्यक्रम की दें जानकारी – टुडू
अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का किया आह्वान
सभा में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी गांवों से महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान में अपने परंपरागत औजारों के साथ शामिल होंगे. बैठक में झारखंड दिशोम सरना सेना चांडिल अनुमंडल ने सभी आदिवासी संगठनों को आह्वान किया कि विश्व आदिवासी दिवस पर अपने पारंपरिक परिधानों, साजो समान व वाद्य यंत्र के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों. इस अवसर पर गुरूचरण किस्कू, चारूचांद किस्कू, सुकराम किस्कू, श्यामल मार्डी, सुधीर किस्कू, बुद्धेश्वर मार्डी, ज्योतिलाल मांझी, सुदामा हेम्ब्रम, मंगल मांझी, सुदामा मांझी, महेंद्र नाथ उरांव, सुकलाल मांझी, बीरेंद्र नाथ मांझी, दीनानाथ मांझी, शक्तिपद हांसदा, बुद्धेश्वर किस्कू, धर्मु गोप, रवि हेम्ब्रम समेत कई लोग उपस्थित थे.