Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका और नीमडीह थाना में शुक्रवार को मुहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस और स्वतंत्रता दिवस को लेका बैठक हुई. चौका थाना में थाना प्रभारी धर्मराज कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर स्वतंत्रता दिवस, विश्व आदिवासी दिवस व रक्षा बंधन मनाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी है. वहीं आदिवासी समन्वय समिति के आजाद शेखर ने नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह चौका मोड़ में आयोजित करने को लेकर थाना प्रभारी को अवगत कराया. वहीं थाना प्रभारी कहा इस बार स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : डीईओ ने राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित स्कूलों का किया भ्रमण, स्कूल को सुन्दर बनाने के दिए सुझाव
हमेशा से हिंदू-मुस्लिम सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हैं त्योहार
वहीं दूसरी ओर मुहर्रम त्योहार व विश्व आदिवासी दिवस को लेकर नीमडीह थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामड़ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी त्योहार सौहार्द्र और भाईचारा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का त्योहार मनाए. उन्होंने कहा कि नीमडीह थाना क्षेत्र में हमेशा से हिंदू-मुस्लिम सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाते हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट एवं टिप्पणी करने से बचें. यदि ऐसा करते हुए कोई भी व्यक्ति को पाया जाता है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने कहा कि पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र सभी पर्व त्योहारों में शांति का मिशाल प्रस्तुत करती रही है और आगे भी ऐसा ही होगा. बैठक में नीमडीह के प्रमुख फुलमनी माझी, जिप सदस्य असित सिंह पात्र, नीमडीह के सीओ संजय पांडे समेत कई मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.