Jamshedpur (Ashok Kumar) : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट मंडल बस्ती में रविवार की देर रात पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. घटना का खुलासा सोमवार की सुबह तब हुआ जब बस्ती के लोग जागे और मकान का दरवाजा खुला देखा. बाहर से ही लोगों को दिख रहा था कि जमीन पर पति-पत्नी का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने टेल्को थाने में जाकर दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जेडीयू तोड़ सकता है BJP से गठबंधन! आरजेडी, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में नीतीश कुमार
तरह-तरह की हो रही है चर्चाएं
मकान के भीतर भूपेंद्र मंडल (39) और सविता देवी (35) की हत्या को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. लोगों का कहना है कि पति-पत्नी ने अपने बलबूते पर हाल ही में मकान बनाया था. दोनों के बीच किसी तरह का पहले से विवाद भी नहीं था. ऐसे में हत्या का कारण लोगों के समझ से परे है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : हर घर तिरंगा लगाने को लेकर टोन्टो पंचायत की मुखिया ने चलाया जागरुकता अभियान
मामले का खुलासा होने में लगेगा समय : टेल्को पुलिस
भूपेंद्र और सविता के शव को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि दोनों की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. खून बिखरे हुए थे और शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी देखे गए हैं. टेल्को पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का ही है, लेकिन मामले का खुलासा होने में समय लगेगा.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : बोल बम के नारों से गूंज उठा तीन राज्यों की त्रिवेणी पर बसा चित्रेश्वर धाम