Chaibasa (sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बुधवार को यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई. पुराने अधिसूचना में बदलाव करते हुए तिथि को बढ़ाया गया. अब नई शिक्षा नीति के तहत 4 वर्ष के स्नातक की पढ़ाई होगी. सत्र 2022–26 के लिए विद्यार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नई शिक्षा नीति के तहत अब कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई 4 साल की होगी. नामांकन फॉर्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी करते हुए विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी किया. जिसमें 22 अगस्त तक विद्यार्थी ऑनलाइन अपना नामांकन फॉर्म भर सकते हैं. 25 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा. जिसके बाद विद्यार्थी का नामांकन होगा. हालांकि 23 से 25 अगस्त तक विद्यार्थी अपना संशोधन फॉर्म भर सकते हैं. प्रथम मेरिट लिस्ट का नामांकन 26 अगस्त से 3 सितंबर तक होगी. जबकि सेकंड मेरिट लिस्ट 7 सितंबर को जारी होगी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : भाजपा अजजा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने मनाया जन्मदिन
इसका नामांकन 7 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक होगी. वहीं थर्ड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 13 सितंबर को होगा. जबकि 13 सितंबर से ही थर्ड मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा जो 15 सितंबर तक चलेगी. 19 सितंबर से यूजी सेमेस्टर की पढ़ाई सभी कॉलेजों में कराने का निर्णय लिया गया. ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास ने कहा कि सभी कॉलेज के महाविद्यालय के प्रभारियों को सूचित किया गया है कि जैसे ही मेरिट लिस्ट जारी होगा, उसके बाद से नामांकन प्रक्रिया शुरू किया जाए. विद्यार्थी अपना मेरिट चांसलर पोर्टल के अलावा कॉलेज के वेबसाइट में भी देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी चांसलर पोर्टल के तहत सारी प्रक्रिया चल रही है. नई शिक्षा नीति के तहत अब 4 साल का स्नातक होगा.