Chaibasa (Sukesh Kumar) : पुलिस अधीक्षक चाईबासा के द्वारा वाहन चेकिंग का निर्देश प्राप्त कर मंझारी थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के द्वारा भरभरीया चौक में चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान एक किशोर के बाइक को रोका गया तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर बाइक का कोई कागजात नहीं दिखाया एवं उसके द्वारा बताया गया कि बाइक चोरी का है. उक्त किशोर से सख्ती से पूछताछ किया गया जिसके बाद उसके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के अन्य जगहों पर छापामारी कर अन्य 6 चोरी के बाइक को बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मंगलवार से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 तक रूक रूककर होती रहेगी बारिश
मंझारी थाना में हुआ मामला दर्ज
इसके अलावे चोरी की घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मंझारी थाना में मामला दर्ज किया गया है. बरामद किये गए सामानों में लाल एवं काला रंग का पैसन प्रो बाइक, काला रंग का पैसन प्रो बाइक, दो काला रंग का स्पलेन्डर प्लस बाइक, सफेद रंग का होन्डा डीओ स्कुटी, लाल रंग का टीभीएस अपाची बाइक, काला रंग का सुपर स्पलेन्डर बाइक शामिल है. छापामारी दल में विक्रम तिग्गा, थाना प्रभारी मंझारी थाना असीम कुमार लकड़ा, पुअनि मंझारी थाना के पवन कुमार अग्रवाल, पुअनि मंझारी थाना के मो. अख्तर अंसारी एवं थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.