Niraj Kumar/Ram Murti Pathak
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) के हीरापुर स्थित अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय में 8 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लगातार सवाल उठ रहे हैं. नियुक्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत अभ्यर्थयों व शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षा विभाग से लेकर धनबाद के डीसी तक पहले ही की थी. अब आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए धनबाद के विधायक राज सिन्हा व जिला अनुसूचित जाति-जनजाति कोषांग के सदस्य मिथिलेश कुमार राम ने डीसी व झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक से शिकायत की है. कई अभ्यर्थियों ने भी अपने स्तर से इस बाबत शिकायत की है. इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया न तो रद्द की, न ही स्थगित की है.
शिक्षक नियुक्ति की जल्द जांच हो : राज सिन्हा
धनबाद के विधायक राज्य सिन्हा ने एक अभ्यर्थी मृदिमा प्रियदर्शिनी की शिकायत पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्राथमिक निदेशक को पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने अभय सुंदरी बालिका मध्य विद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए निदेशक से पूरे मामले की जल्द जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.
आरक्षण रोस्टर का नहीं किया पालन : मिथिलेश राम
इधर, जिला अनुसूचित जाति-जनजाति कोषांग के सदस्य मिथिलेश कुमार राम ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा है कि नियमों को ताक पर रखकर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सोमनाथ चौधरी के भतीजे सम्राट चौधरी की पत्नी की नियुक्ति की गई है. नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया.
अभ्यर्थी शुरू से ही उठाते रहे हैं सवाल
शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी शुरू से ही नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते रहे हैं. शिक्षा विभाग से लेकर डीसी तक से कई बार शिकायत की. लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति ने शिकायतों को दरकिनार करते हुए मात्र 13 दिन में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थियों का चयन कर लिया. हालांकि एक महीना बीतने के बाद भी स्कूल ने अंतिम रूप से चयनित 8 शिक्षकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं. इससे परीक्षा व साक्षात्कार में शामिल होने वाले बाकी अभ्यर्थी पशोपेश में हैं.
नियुक्ति की अंतिम सूची जारी नहीं, लेने लगे कक्षाएं
कई अभ्यर्थियों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट जारी नहीं किया है. इससे अंतिम रूप से चयनित 8 शिक्षकों के नाम सार्वजनिक नहीं हुए हैं. वहीं, अंदर खाने से आ रही सूचनाओं के अनुसार, अंतिम रूप से चचनित अभ्यर्थियों स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेज दिया गया. वे स्कूल में कक्षा भी ले रहे है.
नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह नियम सम्मत : सचिव
इधर, अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सोमनाथ चौधरी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि स्कूल में शिक्षक नियुक्ति के लिए अपनाई गई प्रक्रिया नियम सम्मत है. जिन आठ शिक्षकों का नाम अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा गया है, वे कक्षा ले सकते हैं. लेकिन सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही उनका वेतन शुरू होगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : युनाम चोटी पर झंडा फहरा कर लौटी रूपा को संस्था ने किया सम्मानित