LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस शेखर सुमन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. शेखर सुमन वेब सीरीज ‘एके-47’ में शानदार अवतार में नजर आने वाले हैं. वेबसीरीज में एक्टर एक बिहारी पॉलिटिशयन के किरदार निभायेंगे. शेखर सुमन ने ट्वीट करके फैंस से यह बात शेयर की है. एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मैं अपनी वेब सीरीज “एके -47” का इंतजार कर रहा हूं. यह जल्द ही रिलीज होने वाली है. मैं इसमें अपनी भूमिका को लेकर एक अभिनेता के रूप में उत्साहित हूं. मैं बिहार के एक राजनेता की भूमिका निभा रहा हूं, जिसने 90 के दशक के दौरान राजनीति का रुख बदल दिया. (पढ़ें, गया : विष्णु पद मंदिर में सीएम के साथ पहली बार गैर हिंदू ने किया प्रवेश, मुस्लिम के जाने से बवाल)
वेब सीरीज में दिखेगी बिहार और झारखंड की झलक
बता दें कि यह वेबसीरीज अपराध, राजनीति, छात्र राजनीति और जातीय समीकरणों के बनने और बिगड़ने की कहानी है. यह 1990 के दशक पर आधारित है. इस वेब सीरीज में बिहार और झारखंड की झलक दिखायी देगी. इसके अलावा सीरीज में मुंबईया तेवर भी नजर आयेगा.
इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का साथ देंगे अरुणा राय और योगेंद्र यादव, बोले राहुल, यह देश को जोड़ने की लंबी लड़ाई है
AK-47 वेबसीरीज में होंगे 10 एपिसोड
AK-47 के कुल 10 एपिसोड ओटीटी पर आयेंगे. हालांकि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी शेखर सुमन ने नहीं दी. AK-47 वेबसीरीज में शेखर सुमन के अलावा रवि किशन और राधिका आप्टे नजर आने वाले हैं. इसके अलावा राहुल बग्गा, जय सोनी और अनिरुद्द दवे भी अहम भूमिकाओं में होंगे. वेब सीरीज के लेखक और निर्माता शशि वर्मा हैं.
इसे भी पढ़ें : लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 17400 से नीचे फिसली