Hyderabad : तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह के द्वारा दिये गये विवादित बयान के बाद मामला गर्मा गया है. खबर है कि टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर को लेकर विवादित बयान दिया था. उन पर यह आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ दिये गये अपने बयान में पैगंबर के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी की है.
इसे भी पढ़ें : गया : विष्णु पद मंदिर में सीएम के साथ पहली बार गैर हिंदू ने किया प्रवेश, मुस्लिम के जाने से बवाल
राजा के खिलाफ FIR दर्ज
इस संबंध में हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी साई चैतन्य ने जानकारी दी थी कि पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए विधायक राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कल रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.
इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का साथ देंगे अरुणा राय और योगेंद्र यादव, बोले राहुल, यह देश को जोड़ने की लंबी लड़ाई है
मुनव्वर फारूकी के शो को लेकर हंगामा
भाजपा विधायक टी राजा के बयान पर गुस्साये लोगों ने हैदराबाद के दबीरपुरा भवानी नगर में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में AIMIM के नेता भी शामिल थे. टी राजा सिंह विवादित बयान देने के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. जानकारी के अनुसार स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था, लेकिन टी राजा ने शो होने से पहले कहा था कि वे हैदराबाद में उनका शो नहीं होने देंगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया
टी राजा सिंह ने शो होने से पहने ही कहा था कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी का शो होने की इजाजत देगी तो वे टिपप्णी करेंगे. राजा सिंह ने आरोप लगाया कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर विवदित टिप्पणी करते हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार भी हिरासत में
टी राजा के अलावा पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भी हिरासत में लिया है. बंडी ने भी फारूकी के शो को लेकर कहा था कि हम शो को आयोजित नहीं होने देंगे. टीआरएस पर हल्ला बोलते हुए बंडी संजय कुमार ने कहा कि तेलंगाना में जोकरों के झुंड द्वारा चलाए जा रहे टीआरएस सरकार का कॉमेडी सर्कस पर्याप्त नहीं है, जो वह अब मुनव्वर फारूकी को ला रहे हैं. हम फारूकी के शो का बहिष्कार करते हैं.