Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बारिश के कारण चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर कुलीतोडांग पंचायत के तुईया व सागिपी गांव में दो लोगों के मिट्टी का घर ढह गया. इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को पंचायत के मुखिया माझी जोंको पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस संबंध में मुखिया माझी जोंको ने कहा कि लगातर हो रही बारिश के कारण सोमवार देर शाम तुइया गांव निवासी लुगदी ओमांग व सगीपी गांव के रामलाल मुंडा का मिट्टी का घर ढह गया.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : चौका में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने की आइसक्रीम की चोरी
दोनों परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक
इसकी सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दोनों परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वहीं बारिश के मौसम में घर ढह जाने के कारण दोनों परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है. मुखिया माझी जोंको ने कहा कि दोनों परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके, इसे लेकर वे अधिकारियों से बात करेंगे. साथ ही बारिश से पंचायत के अन्य गांवों में हुए नुकसान को लेकर जायजा लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर: सफलता हमारे अंदर है उसे महसूस करने की जरूरत है : जाजोदिया