Giridih : आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. गिरिडीह में कई निजी अस्पतालों के बकाए का भुगतान स्वास्थ्य विभाग नें नहीं किया है. इस वजह से अस्पतालों ने योजना के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया है.
गोवर्धन लाल नर्सिंग होम का 50 लाख बकाया
गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. विकास लाल ने बताया कि फरवरी से अब तक योजना के तहत पचास लाख का बकाया स्वास्थ्य विभाग के पास है. विभाग ने अब तक भुगतान नहीं किया है. पूर्व में हर माह भुगतान होता था. नई व्यवस्था लागू होने के बाद भुगतान पूरी तरह बंद है. इस योजना से गरीबों को फायदा हुआ है. नर्सिंग होम संचालन में विभिन्न तरह का खर्च है. बैंक का लोन, स्टाफ खर्च, मेंटनेस समेत अन्य खर्च. बकाए का भुगतान नहीं किए जाने के बाद भी इस नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज जारी है.
सेवा कर दी गई बंद
नवदीप नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. नूतन लाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने बकाए का भुगतान नहीं किया है. इस कारण विगत डेढ़ माह से आयुष्मान योजना के तहत इस नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज बंद है. 15 लाख से अधिक रुपये बकाया होने के बाद सेवा बंद कर दी गई. बकाए बिल का भुगतान होने पर फिस सेवा शुरू होगी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीहः खेलने के दौरान कुएं में गिरने से दो वर्षीय बच्ची की मौत