LagatarDesk : टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का 23 अगस्त को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. हालांकि सोनाली की मौत को लेकर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं. परिजनों ने सोनाली फोगाट की मौत पर सवाल उठाये हैं और इसे साजिश करार दे रहे हैं. सोनाली की बहन रमन ने सीबीआई जांच की भी मांग की है. रमन का कहना है कि सोनाली को किसी भी तरह की मेडिकल प्रॉब्लम नहीं थी. सोनाली काफी फिट थी, उसे हार्ट अटैक नहीं आ सकता है. (पढ़ें, BREAKING : देवघर के ओम लक्ष्मी ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर का छापा, प्रेम प्रकाश केस से जुड़ी है कड़ी)
आधी बात करके ही कट गया था सोनाली का फोन
बता दें कि सोनाली फोगाट की बहन रूपेश का कहना है कि सोनाली ने मौत से एक दिन पहले शाम को कॉल की थी. सोनाली ने कहा था कि वो व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी. उसने यह भी कहा था कि यहां कुछ गड़बड़ हो रहा है. बाद में उसने फोन कट कर दिया और बाद में जब उसने फिर से फोन लगाया तो उसने कॉल नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का झारखंड हाईकोर्ट को निर्देश, पशु व्यापारी मजलूम और इम्तियाज लिंचिंग मामले की सुनवाई में लायें तेजी
मां को फोन करके बताया था कि खाने में कुछ गड़बड़ी थी
रिपोर्ट्स की मानें तो 22 अगस्त की सुबह में सोनाली ने अपनी मां को फोन किया था. इस दौरान सोनाली ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गयी है. शायद कोई साजिश रच रहा है. क्योंकि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ अजीब सी हरकत हो रही है. वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट के चेहरे पर सूजन थी और एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स थे.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का झारखंड हाईकोर्ट को निर्देश, पशु व्यापारी मजलूम और इम्तियाज लिंचिंग मामले की सुनवाई में लायें तेजी
आज गोवा में होगा सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम
बता दें कि सोनाली फोगाट का आज गोवा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जायेगा. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. सोनाली के फैमिली के चार सदस्य गोवा पहुंचे हैं. पोस्टमार्टम के लिए दो डॉक्टरों की टीम बनाई गयी है. इतना ही नहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. विसरा को भी फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा जायेगा. यह पूरी जांच गोवा में ही की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : रोटरी क्लब ने निःशुल्क दांत जांच शिविर का किया आयोजन, 900 बच्चों ने कराया चेकअप
बैचेनी की शिकायत के बाद ले जाया गया था हॉस्पिटल
पुलिस के मुताबिक, सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं. इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था. यहां उनका निधन हो गया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई भी गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है.
इसे भी पढ़ें : आप का आरोप, विधायकों को 20 -20 करोड़ का ऑफर, बोले योगेंद्र यादव, 2013 में अपने ही MLA को भाजपा के नाम पर फोन करवाये गये थे
2019 में हरियाणा विधानसभा से लड़ी थीं चुनाव
बता दें कि सोनाली फोगाट को भाजपा ने 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप विश्नोई के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि वो चुनाव हार गयीं थीं. चुनाव के दौरान टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में आयी थीं.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : CM हेमंत सोरेन के CA के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
[wpse_comments_template]