Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित आशियाना के ईचा गालूडीह स्वर्णरेखा परियोजना के कार्यालय से कर्मचारियों ने आभार रैली निकाली. कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू किये जाने की अधिसूचना पर झारखंड सरकार एवं अपने विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. रैली में सभी 2004 के बाद हुए कर्मचारी शामिल थे, जिन्हें पिछली सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी स्कीम से वंचित कर दिया था. करीब 10 वर्षों तक 2004 के बाद बहाल नए कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की लड़ाई लड़ी. इसमें उन्हें सफलता मिली है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सदर बाजार में पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की मनाई गई जयंती
कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे वरुण गोप ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू होने से स्वर्णरेखा परियोजना के करीब 12 हजार कर्मचारियों के साथ राज्य भर के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, अन्य कर्मचारियों और पदाधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा. आज सभी कर्मी सरकार की इस अधिसूचना पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आज इसी खुशी में आभार यात्रा निकालकर हम सभी अपने आफिस हेड को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा है. वहीं दोनों कॉम्प्लेक्स के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच 50 किलोग्राम लड्डू का वितरण किया जा रहा है.