Jamshedpur : बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से भाद्र एकादशी पर बिरसानगर टेल्को रोड नंबर 18 करम आखड़ा में नाइआ प्रकाश महतो केटिआर की ओर से कुड़माली नेगाचारि मत से भाइ-बहनों का परब करम प्रकृति महाशक्ति का सेउरन की गई. करमइति बहनों अपने-अपने जाउआ डाला के साथ मौजूद रही. इस अवसर में करमइति बहनों के साथ माइ, जेठी, काकी पुरखेनी करम गीत, देहु-देहु करम गोसाई देहु आशीष रे, भाइ हामोर बाड़हो लाखों बरिस रे, आइज तअरे करम गोसाई घारे दुआरे, काइल तअरे करम गोसाई कांश नदीक पारे आदि गीतों के साथ पारंपारिक पांता नृत्य किया. इस अवसर पर नगर कमेटी की ओर से नगाड़ा और मांदर के थाप में सहयोग किया गया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उलीडीह व जुगसलाई में चोरी
ये थे मौजूद
मौके पर समाजसेवी शैलेंद्र महतो बानुआर, नगर अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो, नगर सचिव निरानंद महतो, नेपाल महतो, निर्मल महतो, अंगद महतो, उदित महतो, सुरेंद्र नाथ महतो, मंटू महतो, संटू महतो, लालु महतो, प्रकाश महतो, अनीता महतो, सुनीता महतो ममता महतो, नीतू महतो, राधा रानी, महतो बेबी महतो, राधा मनी महतो, हर्षिता महतो, बबीता महतो, अनु महतो, करण महतो, माहिर महतो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : घर के गड्ढ़े से बरामद हुआ लापता रथु का शव
[wpse_comments_template]