Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत अन्य कई कंपनियों में बोनस हो चुका है. कर्मचारियों और अधिकारियों को बोनस के रूप में अच्छी खासी रकम भी मिली है. इधर, नवरात्र भी 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. अक्टूबर का पूरा महीना त्योहारों से भरा हुआ है. चूंकि लौहनगरी में पूरा भारत बसता है, इसलिए यहां हर त्योहार की धूम रहती है. दुर्गा पूजा में तो खूब रौनक रहती है. लोगों को लंबे समय से इसका इंतजार रहता है. क्योंकि कोरोना ने दो साल तक एक भी त्योहार मनाने ही नहीं दिया. इस साल जब कोई पाबंदी नहीं है तो लोग जमकर त्योहार मनाने की पूरी की पूरी तैयारी में हैं. दूसरी ओर, दुकानदार भी दुर्गा पूजा को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुके हैं. शहर की कपड़ों की दुकानों में कपड़ों का नया स्टॉक भरा जा चुका है. नये फैशन और नये ट्रेंड के मुताबिक दुकानें जगमग हैं. दुकानदारों के मुताबिक इस समय तो बाजार बहुत ही ठंडा है, लेकिन पितृपक्ष बीतते ही बाजार में बूम आने की पूरी संभावना है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : खेमाशुली में 54 घंटे से रेलवे ट्रैक व हाईवे जाम, 2 दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द
26 सितंबर से बाजार के गुलजार होने की पूरी उम्मीद : चंद्रशेखर
मैनेजर, साकची स्थित फैशन वर्ल्ड के मैनेजर चंद्रशेखर का कहना है कि फैशन वर्ल्ड, साकची के मैनेजर चंद्रशेखर बताते हैं कि दुर्गा पूजा को देखते हुए जो भी तैयारियां की जानी थीं, वो पूरी हो चुकी हैं. फिलहाल तो बाजार बहुत ही मंदा है. इक्का-दुक्का ग्राहक ही आ रहे हैं. शायद इसका कारण पितृपक्ष है. नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसी दिन से बाजार के गुलजार होने की पूरी उम्मीद है. महिलाओं के लिए गाउन, नायरा कट ड्रेस और कुर्ती-साड़ी का बहुत बड़ा स्टॉक मंगाया गया है. क्योंकि इस समय इसका खूब चलन है. बच्चियों के लिए नायरा कट ड्रेस, प्लाजो सेट, वन पीस ड्रेस आदि मंगाया गया है. बच्चों के लिए कुर्ता-धोती, बंडी सेट, ब्लेजर सहित जींस-टीशर्ट व शर्ट आदि का बड़ा कलेक्शन तैयार है. साथ में अच्छे ऑफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. दुकान में न्यूनतम ड्रेस की कीमत छह सौ से लेकर 15 हजार तक है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : आदिवासी क्षेत्र के ग्राहक नहीं पहुंच रहे बाजार, छायी मायूसी
24-25 सितंबर से बाजार में गर्मजोशी दिखाई पड़ेगी : मुकेश झा
साकची स्थित नागरमल शिवनारायण एंड संस के डिविजनल मैनेजर मुकेश झा बताते हैं कि इस समय का बाजार देखकर तो लग ही नहीं रहा है कि दुर्गा पूजा नजदीक है. लेकिन, उम्मीद पर दुनिया कायम है. इसलिए हमने भी अच्छे कारोबार की उम्मीद में दुर्गा पूजा को लेकर बहुत सारी तैयारियां की हैं. पुरुषों के कपड़ों की बहुत बड़ी खेप मंगा ली गई है. इसको अपने शोरूम में बहुत नफासत से सजा भी दिया गया है. हमें उम्मीद है कि 24-25 सितंबर से बाजार में गर्मजोशी दिखाई पड़ेगी. इस समय बाजार इसलिए भी बहुत ठंडा है. मान्यता के अनुसार पितृपक्ष में नई वस्तुएं नहीं खरीदी जाती हैं और न ही लोग नये कपड़े ही पहनते हैं. हमारे यहां फैंसी कैजुअल शर्ट, जींस, कैजुअल कुर्ता, साइड बटन शर्ट व कुर्ता, टीशर्ट सहित 12 प्रीमियम ब्रांडों के कपड़े उपलब्ध हैं. साथ में 30 अक्टूबर तक हर तीन हजार की खरीद पर निश्चित उपहार भी है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : आदिवासी क्षेत्र के ग्राहक नहीं पहुंच रहे बाजार, छायी मायूसी