Simdega: विधायक भूषण बाड़ा पर धर्म परिवर्तन लगने के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आया. इस मामले में सोनी ने विधायक पर लगे आरोप को नकारते हुए आरोप लगानेवाले रश्मि एक्का और अनुप भारती को कटघरे में खड़ा कर दिया. सोनी ने कहा कि अनुप और रश्मि ने विधायक भूषण बाड़ा पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए परेशान करने की कोशिश की है. सोनी के अनुसार यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है. सोनी ने कहा कि अनुप ने उसके साथ भी धोखाधड़ी कर वर्ष 2014 में कोर्ट मैरेज कर लिया था. उसके बाद उसने उसका शोषण किया.
इसे भी पढ़ें– ED ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान चार्जशीट के साथ अटैच किया
सोनी ने कहा कि अनुप की प्रताड़ना तंग आकर वह गुमला छोड़कर 2018 में सिमडेगा आ गई थी. तब रशिम और अन्य लोगों के साथ अनुप उसके घर आकर जबरन उसे ले जाना चाहा. उस वक्त पूरा गांव सोनी का साथ दिया और मामला पुलिस के पास पंहुचा. सोनी ने कहा कि अनुप उसके बाद उसके और उसके परिवार के पर 12 जनवरी 2018 को झूठा केस कर परेशान किया. सोनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इशारे पर यह आरोप यह सब किया जा रहा है. कहा कि विधायक भूषण बाड़ा काफी नेक दिल और सभी धर्मों का सम्मान करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें– बोकारो: मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार का आरोप