Dhanbad: सुबह की दौड़ अच्छी होती है, लेकिन इसके लिए स्वस्थ होना जरूरी है, नहीं तो जान भी जा सकती है. धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम के गोल्फ ग्राउंड में शनिवार को ऐसी ही घटना घटी. सुबह करीब 7 बजे स्टेडियम में दौड़ रहे एक युवक की मौत हो गयी.
घटना से इलाके में सनसनी मच गयी. लोगों का कहना है कि प्रतिदिन की तरह 27 वर्षीय युवक प्रेम कुमार मैदान में दौड़ लगाने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान ग्राउंड के 4 चक्कर लगाने के बाद गिर पड़ा.
देखें वीडियो-
गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. 10-15 मिनट तक गिरे रहने के बाद कुछ लोग आगे आये. उसे नजदीक के जालान अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
प्राथमिक उपचार नहीं मिला
लोगों का कहना है कि सुबह के समय रणधीर वर्मा स्टेडियम में शहर के सैकड़ों लोग दौड़ने व खेलने के लिए आते हैं. ऐसे में अगर किसी को चक्कर आ गया और वह गिर गया, तो उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जाना काफी शर्मनाक है. युवक के गिरने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी. लेकिन उसे समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया. जिसके अभाव में युवक की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- गोमो रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
https://lagatar.in/president-ramnath-kovind-aiims-refer-was-admitted-to-army-hospital-on-chest-pain-complaint/42986/
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के मोरीगांव में लव और लैंड जिहाद का मुद्दा उठाया