LagatarDesk : भारत दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट डेटा यूज करता है. लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत काफी पीछे है. कोरोना महामारी के कारण लोग Work From Home काम कर रहे हैं. ऐसे समय में सबसे ज्यादा इंटरनेट की आवश्यकता पड़ रही है. सभी लोग नेटवर्क स्पीड सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है.
इंटरनेट स्पीड में देशों की रैंकिंग करने वाले Speed Test Global Index ने नयी लिस्ट जारी कर दी है. भारत इस मामले में पाकिस्तान से भी पीछे है. भारत में अधिकतर लोग डेटा नेटवर्क की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं क्योंकि यहां मोबाइल पर करीब 12.40 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड से डेटा नेटवर्क मिल रहा है.
इसे भी पढ़े :कानपुर : एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में लगी आग, बेड समेत निकाले गये सारे मरीज
भारत में फिक्स्ड ब्राडबैंड स्पीड पाकिस्तान से पांच गुना
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इंटरनेट स्पीड की स्थिति बहुत खराब है. लेकिन भारत से तुलना करे तो पाकिस्तान की स्थिति थोड़ी बेहतर है. पाकिस्तान में डाउनलोडिंग स्पीड 17.73 एमबीपीएस की मिल रही है. फिक्स्ड ब्राडबैंड स्पीड के मामले में भारत जरूर पाकिस्तान से आगे है. पाकिस्तान में फिक्स्ड ब्राडबैंड स्पीड 11.35 एमबीपीएस मिल रहा है. जबकि भारत में पाकिस्तान से करीब 5 गुना अधिक 55.34 फीसदी एमबीपीएस स्पीड मिल रहा है.
ब्रॉडबैंड स्पीड लिस्ट में भारत 63वें स्थान पर
Speed Test Global Index ने 141 देशों को इस लिस्ट में शामिल किया है. Speed Test Global Index के ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में भारत का स्थान 131वें नंबर पर है. वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड की लिस्ट में Speed Test Global Index ने 175 देशों को शामिल किया है. भारत इस लिस्ट में 63वें नंबर पर है. पाकिस्तान इस मामले में भारत से पीछे है. इस लिस्ट में पाकिस्तान का स्थान 159 वें पर है.
दुनिया भर के देशों की बात करें तो फरवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच यूएई, चीन और ऑस्ट्रेलिया समेत 9 देशों में मोबाइल डेटा स्पीड 100 एमबीपीएस से अधिक रही. अमेरिका जो तकनीकी रूप से विकसित देश है उसकी मोबाइल डेटा स्पीड 100 एमबीपीएस से कम रही. फिक्स्ड ब्राडबैंड के मामले में सिंगापुर और थाइलैंड समेत 4 देशों में 200 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिल रहा है.
इन देशों में मिल रहा 100 एमबीपीएस की स्पीड डेटा
दुनिया में सबसे तेज डेटा स्पीड डेटा की बात करे तो यूएई में 1 जीबी की फाइल डाउनलोड करने में केवल 1 मिनट 13 सेकंड लगता है. जबकि भारत में उसे डाउनलोड करने में 11 मिनट 32 सेकंड लगता है. पाकिस्तान में इसे डाउनलोड करने में सिर्फ 8 मिनट 4 सेकंड और अमेरिका में 2 मिनट 2 सेकंड लगते हैं. चीन में 57 सेकंड में यह डाउनलोड हो जायेगी.
इसे भी पढ़े :म्यांमार सेना का खूनी संघर्ष, एक दिन में 114 नागरिकों की मौत
किन देशों में कितनी मिल रही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड
भारत में 55.64 एमबीपीएस की स्पीड से फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मिल रही है. जबकि दुनिया के कई 29 देशों में इससे अधिक मोबाइल नेटवर्क पर स्पीड मिल जा रही है. दुनिया के चार देशों में 200 एमबीपीएस और 38 देशों में 100 एमबीपीएस से अधिक स्पीड से फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड से डेटा मिल रहा है. दुनिया में सबसे तेज फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड सिंगापुर में है. वहां 238.59 एमबीपीएस की स्पीड है. हांगकांग में 231.70 एमबीपीएस, थाईलैंड में 217.70 एमबीपीएस और रोमानिया में 205.89 एमबीपीएस की स्पीड से फिक्स्ड ब्रॉडबैंड मिल रहा है. अमेरिका में 180.84 की स्पीड से फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड मिल रही है.
यहां देखें सभी देशों की स्पीड और लिस्ट में उनका स्थान
https://www.speedtest.net/global-index#mobile
कानपुर : एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में लगी आग, बेड समेत निकाले गये सारे मरीज
बुरा ना मानो होली… मोदी जी ने “वामपंथी इतिहासकारों” की झूठ की “पोल खोल” दी
म्यांमार सेना का खूनी संघर्ष, एक दिन में 114 नागरिकों की मौत
पत्थलगड़ी से जुड़े 30 में से सिर्फ 16 मामले ही होंगे वापस, 7 से देशद्रोह की धारा हटेगी