Pune : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ चल रही वन डे मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर लिया. पुणे में तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को सात रन से हराया. भारत ने इंग्लैंड को 330 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम हमेशा फाइट करती नजर आई. इंग्लैंड की टीम को आखिरी दो ओवर में इंग्लैंड को 19 रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बचे थे. सैम करण और मार्क वुड खेल रहे थे. फिर आठ गेंद पर जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. हार्दिक पांड्या 49वां ओवर कर रहे थे. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की.
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. बॉलिंग कर रहे थे नटराजन. अंतिम ओवर के पहले बॉल पर मार्क वुड रन आउट हो गए. 317 पर नौ विकेट आउट हो गई इंग्लैंड की टीम. रीस टॉपली आए बैटिंग करने. अब पांच गेंद पर चाहिए थे 13 रन. फिर चार गेंद पर 12 रन चाहिए. फिर तीन गेंद 13 रन. फिर दो गेंद पर 12 रन चाहिए थे. इस गेंद पर सैम करण ने चौका मारा. अब एक बॉल पर चाहिए थे आठ रन. अंतिम बॉल पर बना एक रन और भारत सात रन से जीत लिया मैच.
Pune :
इसे भी पढ़ें :ऑडियो लीक मुद्दे पर अमित शाह का वार- आचार संहिता में फोन टैपिंग किसने की, किसकी इजाजत से हुई बातचीत लीक
टॉस हार कर टीम इंडिया ने बनाए थे 329 रन
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय टीम 48.2 ओवर में 329 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऋषभ पंत ने 62 बॉल पर 78 रन बनाए. शिखर धवन ने 56 बॉल पर 67 और हार्दिक पांड्या ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली. आखिर में शार्दूल ठाकुर ने 21 बॉल पर 30 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से 11 छक्के लगे, जिसमें पंत और हार्दिक ने 4-4 छक्के शामिल हैं. वहीं शार्दूल ने 3 सिक्स मारे.
टीम इंडिया अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई थी
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने 14 ओवर में 100 रन बना लिए थे. 103 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा. ओपनर रोहित शर्मा 37 रन बनाकर स्पिनर आदिल रशीद की बॉल पर बोल्ड हो गए. रशीद ने ही 117 रन पर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया और शिखर धवन को कैच आउट किया.
फिर चार ही रन बने थे कि मोइन अली ने तीसरा विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में गिराया. कोहली 10 बॉल पर 7 रन बनाए. कोहली का यह टेस्ट, वनडे, टी-20 तीनों फार्मेट में बतौर कप्तान यह 200वां मैच था. महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 332 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं. कोहली के आउट होने के बाद लोकेश राहुल को स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन ने सात रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. टीम इंडिया के 157 रन पर चार विकेट गिर गए थे.
ऋषभ पंत का जलवा बरकरार
इसके बाद आए स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 73 बॉल पर 99 रन की पार्टनरशिप खेली. इसके बाद टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. 256 रन पर टॉम करन ने पंत को आउट कर दिया. फिर 20 रन ही बने थे कि हार्दिक भी बेन स्टोक्स के बॉल पर बोल्ड आउट हो गए. क्रुणाल पंड्या और शार्दूल ठाकुर ने 7वें विकेट के लिए 42 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप कर भारत का स्कोर 320 रन के पार पहुंचाया.
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही
330 रन का लक्ष्य साधने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 100 रन के अंदर इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए. शार्दूल ठाकुर ने कप्तान जोस बटलर को 15 रन पर पगबाधा आउट किया. पहले अंपायर ने बटलर को नॉट आउट दिया था. कप्तान कोहली ने डीआरएस लिया. थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट दिया. इससे पहले 68 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका फास्ट बॉलर टी नटराजन ने दिया. उन्होंने बेन स्टोक्स को 35 रन पर आउट किया. स्टोक्स का कैच शिखर धवन ने लिया.
भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को शुरुआत में दो झटके दिए. जेसन रॉय को पारी के पहले ओवर में क्लीन बोल्ड किया. रॉय 14 रन बनाकर आउट हुए. अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में भुवी ने जॉनी बेयरस्टो (एक रन पर) को पगबाधा किया. 155 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. शार्दूल ठाकुर ने लियाम लिविंगस्टोन (36 रन) को आउट किया. वहीं 168 रन पर इंग्लैंड का छठा विकेट शार्दूल ने लिया. उन्होंने मलान को पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद पारी थोड़ी संभली. लेकिन 200 रन पर मोइन अली भी आउट हो गए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने कैच आउट किया. इसके बाद आदिल रशीद और सैम करण ने पारी को संभाला और मैच को रोमांचक बना डाला. 57 रन की साझेदारी के बाद पलड़ा बराबरी पर ला दिया था. फिर 257 के स्कोर पर आदिल रशीद आउट हुए. उन्हें शार्दूल ने आउट किया. सैम करण ने अपनी पहली फिफ्टी बनाई. करण और मार्क वुड ने संभलकर खेलते हुए अच्छी साझेदारी की.
दोनों टीमों ने किए थे एक-एक परिवर्तन
इंडिया और इंग्लिश टीम की प्लेइंग-11 में 1-1 बदलाव किया गया था. कप्तान जोस बटलर ने टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया. कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया था.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ के सोनाजोड़ी में सरकारी डॉक्टरों ने बचाई तीन जिंदगी, कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया जुड़वां बच्चे को जन्म