Galudih (Prakash Das) : रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर महुलिया पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुखिया नेहा सिंह ने गांधी के चित्र पर फूल माला अर्पित और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी. फिर पंचायत सचिव रमेश चंद्र महतो व उपास्थित ग्रामीणों ने बापू को नमन किया.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : पूजा पंडालों के खुले पट, दर्शन करने उमड़े भक्त
ग्राम सभा में पंचायत सचिव तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा स्वच्छता को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह, मुखिया नेहा सिंह, पंचायत समिति सदस्य शीला गोप, उप मुखिया कपिल देव शर्मा सह सभी वार्ड के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]