Baharagora : प्रखंड में दुर्गा पूजा धूमधाम से आयोजित हो रही है. सोमवार को महाष्टमी के दिन पूजा पंडालों में मां दुर्गा को पुष्पांजलि देने के लिए अपार भीड़ उमड़ पड़ी. यहां के रजलाबांध सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, ईचड़ाशोल, चौरंगी, पटपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडालों में अपार भीड़ देखी गई. ग्रामीण इलाके के केशरदा, खंडामौदा, मानुषमुड़िया, जगन्नाथपुर, कुमारडुबी में भी मां दुर्गा पुष्पांजलि देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न कमेटियों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट है.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ichdashol-360x504.jpeg)
इसे भी पढ़े : कोल्हान विश्वविद्यालय: पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा परिणाम जारी
[wpse_comments_template]