![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Ghatshila-Ramkrishna-Math.jpg)
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : रामकृष्ण मठ दाहीगोड़ा में सोमवार को महाअष्टमी पर कुवांरी पूजन की अलग ही मान्यता है. कुवांरी पूजन मां दुर्गा की प्रतिमा के समीप बैठा कर मठ के महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्ति भाव से की गई. रांची, मोराबादी निवासी अमित भट्टाचार्य की साढे़ 5 वर्षीय पुत्री आराध्या भट्टाचार्य को विधिवत मां के स्वरूप में सजा कर मां की प्रतिमा के सम्मुख रखकर विधिवत महाअष्टमी की पूजा की गई. कुवांरी पूजन को देखने के लिए मठ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. इस संबंध में मठ के नटराजन महाराज ने बताया कि अमित भट्टाचार्य रामकृष्ण मठ से जुड़े हुए हैं उनकी पुत्री का चयन महाअष्टमी पर पूजा के लिए मठ के द्वारा किया गया था.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली उपलब्धि पर नप अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों में बांटी मिठाई
[wpse_comments_template]