Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा महाअष्टमी के दिन अपने संसदीय क्षेत्र एवं गृह विधानसभा क्षेत्र खरसावां के विभिन्न दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पहुंच कर देवी माता के दर्शन किये. देवी माता के समक्ष माथा टेक कर उन्होंने क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा अरूवां कुचाई, सेवा संघ पूजा समिति तलसाई खरसावां, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई, श्री श्री आमदा ठाकुरबाड़ी पूजा समिति, ज्ञान मंदिर पूजा समिति नयाबजार आमदा, सरकारी दुर्गा मंदिर खरसावां, रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति राजखरसावां सहित सभी पूजा पंडालों में मंत्री अर्जुन मुंडा माता के दर्शन को पहुंचे.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Seraikla-Arjun-Munda-1.jpg)
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा : सीआईडी अधिकारी बनकर नोटिस भेजने वाला दो नटवरलाल गिरफ्तार
अर्जुन मुंडा ने की शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करने की अपील
उन्होंने पूजा आयोजकों एवं दर्शन को आये भक्तों से बात भी किए. मुंडा ने आम लोगों से शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करने की अपील की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि दुर्गा पूजा शक्ति और ऊर्जा को समर्पित त्योहार है. दुर्गा मां जननी, सृजनकर्ता है और उनके माध्यम से ही विश्व में ऊर्जा का संचार होता है. जिस प्रकार मां दुर्गा ने आसुरी शक्तियों का विनाश किया था, उसी प्रकार उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से भी अपने भक्तों की जीवन रक्षा की. इस अवसर पर उनके साथ खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, दुलाल स्वांसी, सुशील सारंगी एवं मंगल सिंह मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]