DHANBAD : सरकार की गाइडलाइन से नाराज धनबाद वासियों ने राजेंद्र सरोवर पर किया विरोध प्रदर्शन. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश के बाद धनबाद के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने कहा कि सरकार के इस फैसले को बदला चाहिए. छठ व्रतियों का कहना है कि कम से काम 2 घंटे सुबह 2 घंटे शाम को तालाब जाने देने की अनुमति मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़े – छठ पूजा के लिए जारी गाइडलाइन के विरोध में धरना, राजनीति के तहत लगायी गयी पाबंदी- दीपक प्रकाश
उपचुनाव में सरकार ने नहीं जारी की थी गाइडलाइन
लोगों ने कहा कि दुमका और बेरमो उपचुनाव के दौरान सरकार ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया . यही नही चुनाव प्रचार के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उडायी गयी.
महापर्व बिना तालाब गये नहीं हो सकता
महापर्व छठ तालाब, नदी, डैम, पोखरिया, जोड़ियां जैसे जगहों पर बिना जाये नहीं हो सकता है. इसे हमलोग कभी बर्दास्त नही करेंगे और अगर राजेंद्र सरोवर के गेट में लगे ताले को तोड़ना पड़े तो उसे भी तोड़ देंगे.
दुर्गा पूजा और दीपावली को घर में भी मनाया जा सकता है लेकिन छठ महापर्व बिना तालाब जाये नहीं किया जा सकता है. सरकार इस फैसले को अविलंब वापस लें.
इसे भी पढ़े – छठ पूजा के लिए जारी गाइडलाइन के विरोध में धरना, राजनीति के तहत लगायी गयी पाबंदी- दीपक प्रकाश