LagatarDesk : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 26 मार्च के खत्म सपाताह में गिरावट आयी है. विदेशी मुद्रा भंडार 2.986 अरब डॉलर घटकर 579.285 अरब डॉलर रह गया. आरबीआई द्वारा जारी किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी. इससे पहले 19 मार्च को खत्म सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 582.271 अरब डॉलर हो गया था. 12 मार्च को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.74 अरब डॉलर बढ़कर 582.04 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 29 जनवरी 2021 को खत्म सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
इसे भी पढ़े :धनबाद: कलियासोल पावर ग्रिड में कर्मियों को बंधक बनाकर 40 लाख की लूट
फॉरेन करेंसी एसेट्स 3.226 अरब डॉलर घटकर 537.953
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 26 मार्च को खत्म सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में भी घटा है. फॉरेन करेंसी एसेट्स के घटने के कारण देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आयी है. फॉरेन करेंसी एसेट्स किसी भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में FCA 3.226 अरब डॉलर घटकर 537.953 अरब डॉलर रह गयीं. FCA को डॉलर में दर्शाया जाता है. लेकिन इसमें यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य फॉरेन करेंसी एसेट्स भी शामिल होती हैं.
इसे भी पढ़े :महाराष्ट्र : कांग्रेस की बैठक में चर्चा, अनिल देशमुख प्रकरण से सरकार की छवि हुई धूमिल, भुगतना पड़ रहा है खामियाजा
स्वर्ण भंडार में 27.6 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.907 अरब डॉलर हो गया. आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में देश को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में प्राप्त विशेष आहरण अधिकार 90 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर रह गया. इसी तरह IMF के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.935 अरब डॉलर हो गया.
इसे भी पढ़े :2025 तक दुनिया में हर 10 में से 6 लोगों की चली जायेगी नौकरी : वर्ल्ड इकोनॉमिक रिपोर्ट
लगातार घट रहा IMF में मिला Special drawing right
19 मार्च को खत्म सप्ताह में IMF में मिला Special drawing right 20 लाख डॉलर घटकर 1.5 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 12 मार्च के खत्म सप्ताह यह 40 अरब डॉलर घटकर 1.501 अरब डॉलर पर आ गया था.
इसे भी पढ़े :Corona update : 24 घंटे में 81466 नये मरीज मिले, महाराष्ट्र में कई संस्थानों को फिर से किया गया बंद
https://english.lagatar.in/dhanbad-40-lakh-looted-by-holding-workers-hostage-in-kaliasol-power-grid/44897/
https://english.lagatar.in/maharashtra-discussion-in-congress-meeting-governments-image-tarnished-due-to-anil-deshmukh-case-is-suffering-the-brunt/44902/
https://english.lagatar.in/by-2025-6-out-of-every-10-people-in-the-world-will-be-lost-world-economic-report/44899/
https://english.lagatar.in/corona-update-81466-new-patients-found-in-24-hours-many-institutions-closed-again-in-maharashtra/44889/
https://english.lagatar.in/when-subramanian-swamy-called-evm-a-wholesale-fraud-digvijay-singh-asked-will-you-support-us/44892/