New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे में राजधानी में 3797 नए केस सामने आए हैं, इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में 99 लोगों की जान चली गई है. वहीं बात करें पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,012 नए मामले सामने आए और 53 मरीजों की मौत हो गई.
इसे पढ़ें – लोक आस्था का सबसे बड़ा महापर्व है छठ
वहीं बात करें देश में कोरोना की रफ्तार की तो देश में कोरोना की रफ्तार अब कम होने लगी है, मगर खतरा अब भी बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 24 घंटे में ही करीब 450 लोगों ने दम तोड़ा है. अच्छी बात ये है कि 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. अबतक देश में करीब 88 लाख 75 हजार लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं. रिकवर होने वालों की कुल संख्या करीब 83 लाख है.