Bokaro: लगातार मीडिया की खबरों का असर हुआ और प्रशासन ने कार्रवाई की. बता दें कि चास और बोकारो में बिना लाइसेंस अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण को लेकर शुभम संदेश और लगातार.इन ने खबर छापी थी. खबर के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली. एसडीएम चास और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने चास के सदर बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखे का भंडारण और बिना लाइसेंस के पटाखे बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने काफी संख्या में पटाखे जब्त किए. पुलिस ने
गुरुवार की देर रात को अभियान चलाया था. छापेमारी दल ने दुकान को सील कर दिया था. सील की गई दुकान का नाम मां प्रभावती स्टोर है. चास एसडीएम ने कहा कि किसी भी हालत में इस बाजार में पटाखों की बिक्री और भंडारण नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें– ब्रिटेन : ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...