Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ की 106वीं बटालियन कैम्प परिसर में मंगलवार को को कमांडेंट डॉ निशीत कुमार के नेतृत्व में “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान शामिल हुए. कार्यक्रम में डॉ विजय मोहन सिंह ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने विभिन्न आयुर्वेदिक दवाइयों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बड़ौदा घाट पर चलाया सफाई अभियान
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट डॉ निशीत कुमार ने आयुर्वेद से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उसके महत्व के बारे में अधिकारियों और जवानों को जानकारी दी. कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी) डॉ अश्वनी कुमार ने डॉ विजय मोहन सिंह को बटालियन की ओर से सम्मानित किया.