Garhwa:सदर थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव निवासी राकेश शर्मा की पत्नी मुन्नी देवी 20 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई. इसे लेकर मृतका के ससुराल वाले पेट दर्द व खून की उल्टी के कारण मौत होने की बात कह रहे हैं, जबकि मायके पक्ष के लोग ससुराल वालों पर साजिश कर मुन्नी देवी की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी कृष्णा शर्मा की पुत्री मुन्नी का विवाह वर्ष 2019 में सदर थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव निवासी मोती शर्मा के पुत्र राकेश शर्मा के साथ हुयी थी.
इसे भी पढ़ें- सुनिये ऑडियो SFC अफसरों को चाहिए 5 प्रतिशत तक कमीशन तब पास होगा बिल
दहेज का लिए किया जाता था प्रताड़ित
परिजनों का कहना है कि विवाह के समय भी काफ़ी कुछ दहेज दिया था शादी के बाद पैसा भी दिया था इसके बावजूद भी मुन्नी देवी पर किए जा रहे प्रताड़ना का दौर थमा नहीं था. मायके वालों से उसे फोन पर भी बात करने नहीं दिया जाता था.
शरीर पर हैं मारपीट के निशान
जानकारी के अनुसार बुधवार को अहले सुबह मुन्नी देवी को लेकर उसके ससुराल वाले सदर अस्पताल जा रहे थे, तभी मुन्नी के मौसा तिलदाग निवासी राजेश्वर शर्मा को इसकी जानकारी मिली. तब उन्होंने मोबाइल फोन से मुन्नी के मायके वालों को उसके बीमार होने के बारे में सूचना दी. इसके पश्चात मुन्नी के मायके वाले सदर अस्पताल पहुंचे, तब तक मुन्नी की मौत हो चुकी थी. स्वजनों के बताया कि मुन्नी को मारपीट तथा गला दबाकर हत्या की गयी है. मृतका के शरीर पर भी निशान बना है.
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर 5 दुकानों/प्रतिष्ठानों पर की गयी कार्रवाई
पुलिस मे शव का करवाया पोस्टमार्टम
मुन्नी देवी की मौत की सूचना मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने मृतका के पति राकेश शर्मा, भसुर सूर्यदेव शर्मा तथा सास सुषमा देवी को हिरासत में लेकर ले लिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- झामुमो का भाजपा पर पलटवार : राज्य को महामारी की चपेट में धकेलना चहती है भाजपा