Ranchi: शाह ब्रदर्स द्वारा करमपदा आयरन ओर माइंस में किये गये 5 लाख 70 हज़ार मीट्रिक टन आयरन ओर खनन पदार्थ के स्टॉक के उठाव की इजाजत दे दी गई है.झारखंड सरकार के खनिज सचिव ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है.पत्र में यह कहा गया है कि शाह ब्रदर्स ने जो खनन का स्टॉक अपने यार्ड में रखा है उसका उठाव डीएमओ की निगरानी में किया जायेगा.
इसे भी पढ़े –रामगढ़: CCL के प्रधान सुरक्षा प्रहरी की गला रेतकर हत्या
शाह ब्रदर्स कम्पनी पर है लगभग 200 करोड़ का बकाया
इतना ही नहीं राज्य सरकार का जितना बकाया कंपनी के ऊपर है उतनी कीमत का आयरन ओर की बिक्री के बाद जो भी राशि अर्जित होगी वह सरकार के खाते में आयेगी और उसके बाद जो भी आयरन ओर बचेगा वह कंपनी अपनी मर्जी से बेच सकती है फिलहाल राज्य सरकार का शाह ब्रदर्स कम्पनी पर लगभग 200 करोड़ रुपये का बकाया है
जिसे करमपदा आयरन ओर माईनस में स्टॉक किये गये खनन पदार्थ से वसूला जायेगा.राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि आयरन ओर के बिक्री की पूरी प्रक्रिया सरकारी खाते के जरिये की जायेगी वहीं डीएमओ स्टॉक में पड़े आयरन ओर की गुणवत्ता और अन्य पहलुओं पर बारीकी से नज़र रखेंगे.
इसे भी पढ़े- बंगाल चुनाव के पहले आया ट्विस्ट : ओवैसी ने ममता की ओर बढ़ाया हाथ
खनन पट्टा को सरकार ने किया रद्द
बता दें कि शाह ब्रदर्स को चाईबासा एवं पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर की माइनिंग के लिए खनन पट्टा दिया गया था जिससे वर्तमान सरकार ने रद्द कर दिया था जिसके बाद माइनिंग कंपनी शाह ब्रदर्स के द्वारा झारखंड हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है.
इसे भी पढ़े – राबड़ी देवी इस बार भी नहीं कर रहीं छठ, नीतीश कुमार के आवास पर छठ को लेकर चहल-पहल