Patna : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद संभालते ही कुछ घंटे के बाद इस्तीफा दे दिया, 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे उन्होने शिक्षा मंत्री का पद्भार ग्रहण किया था. मेवालाल मंत्री पद की शपथ लेने के बाद से भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर थे. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल को तलब किया था. बाहर निकल कर मेवालाल ने सबकुछ ठीक होने की बात कही थी. आज पदभार संभालने के बाद उन्होंने दोबारा सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद दोपहर को इस्तीफा दे दिया मेवालाल चौधरी बिहार सरकार के तीसरे ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में पद्भार संभालने के तुरंत बाद इस्तीफा दिया है. इसके पहले जीतन राम मांझी और परिवहन मंत्री के रूप में कामकाज संभाले आरएन सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस्तीफा दे दिया था.
इसे भी पढ़ें – भारतीय संविधान का संताली में अनुवाद करने वाले पद्मश्री प्रो. दिगम्बर हांसदा नहीं रहे