Saraikela : जिले के धतरडीह में जंगली हाथियों के झुंड को खदेड़ने पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों पर हाथियों ने हमला कर दिया. हाथियों के कुचलने से वन विभाग के कर्मचारी हरि चरण महतो की मौत हो गयी, जबकी एक अन्य वनकर्मी समेत आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए हैं. बीती रात मशाल जलाकर वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों के साथ हाथियों को वापस जंगल खदेड़ने के काम में जुटे थे, इस दौरान यह घटना घटी. घटना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. रिजिनल फॉरेस्ट अफसर, चांडिल अशोक कुमार ने बताया कि बालीडीह जंगल से पांच हाथियों का दल घूमते हुए आबादी वाले इलाके में पहुंचा था, जिसे वापस जंगल भेजने की कार्रवाई के दौरान यह हादसा हुआ.
वीडियो देखें –
इसे पढ़ें – पद संभालते ही मेवालाल को छोड़नी पड़ी कुर्सी