Dumka: वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बुधवार को शहर के विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकान में आने वाले ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे इसका ध्यान रखें. साथ ही दुकान आने वाले सभी ग्राहक मास्क पहने रहें, इसका विशेष ध्यान रखें. दुकान पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो, इसे सुनिश्चित करें. खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों को सामग्री पैक कर उपलब्ध कराएं. उपायुक्त ने कहा कि सभी को विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- दुमका: प्रेमी ने 21 वर्षीय विवाहित प्रेमिका को जलाया, गंभीर हालत में धनबाद रेफर
सावधानी में ही समझदारी है
उन्होंने कहा कि किसी के डर से नहीं अपना और अपने परिवार के लिए कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें. बेवजह घरों से निकलने से बचें. अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा इस दौरान मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन निश्चित रूप से करें. इसके उपरांत उपायुक्त ने पुराना सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन आनंद झा भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- हंसडीहा दुमका रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से बचा युवक, लेकिन बाइक क्षतिग्रस्त