NewDelhi : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 2,17,353 नये केस सामने आये हैं. गुरुवार को संक्रमण से एक दिन में 1,185 मौतें दर्ज की गयी हैं. नये मामले 10 राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा बढ़े हैं.
वैक्सीनेशन अभियान के तहत 11.72 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि नये केस में 79.10 फीसदी हिस्सा इन 10 राज्यों का था. साथ ही भारत के कुल एक्टिव केस का 67.16 फीसदी 5 राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से है. देश के कुल एक्टिव केसलोड (15.69 लाख) में महाराष्ट्र का हिस्सा करीब 43 फीसदी है. लगातार बढ़ रहे नये मामलों से देश में रिकवरी रेट घटकर 88.31 फीसदी हो गया है. वहीं देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 11.72 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.
डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली AIIMS के ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और मरीजों से भी मिले. उन्होंने मीडिया को बताया कि किसी चीज की कोई कमी नहीं है, अनुभव भी काफी हो चुका है, सामान और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है. इस दौरान उनके साथ एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे. डॉ हर्षवर्धन ने एम्स के डॉक्टर्स से भी बात की और मौजूदा हालात और चुनौतियों पर चर्चा की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से नेता भी नहीं बच पा रहे हैं. नेता-अभिनेता से लेकर आम आदमी तक कोविड के शिकार हो रहे हैं. खबर आयी हे कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. उन्हें पहले रमैया मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां से अब मणिपाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. कोरोना रिपोर्ट आने से पहले आज सीएम येदियुरप्पा ने कोविड पर एक इमरजेंसी मीटिंग ली थी. यह मीटिंग उनके आवास पर हुई थी.
योगी आदित्यनाथ , अखिलेश यादव कोविड पॉजिटिव
एक दिन पूर्व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी उन्होंने खुद ट्टीट कर दी. उनके नाम पर पीजीआई में बेड अलॉट किया गया है. जरूरत पड़ने पर वे एडमिट होंगे.
बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी कोविड पॉजिटिव हो गये है. उन्होंने भी ट्टीट कर यह जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कोरोना की जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट् पॉजीटिव आयी है.
SAD नेता हरसिमरत कौर बादल कोविड-19 संक्रमित
शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है. उन्होंने संपर्क में आये लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा है.
सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने खुद को किया आइसोलेट
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने मंत्रालय में कई स्टाफ के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. टेस्ट रिपोर्ट ने के बाद से मैं होम आइसोलेशन में हूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो सावधानी बरतें और कोरोना जांच करायें
दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला कोरोना वायरस से संक्रमित
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दिल्ली में अपने आवास पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने की अपील की है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जरूरी सावधानी बरतने को कहा है.