Bokaro: वैश्विक महामारी कोविड को देखते हुए सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुपालन के लिए जिले के प्रत्येक थाना में एक-एक इंसीडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि इंसिडेंट कमांडर प्रत्येक कन्टेनमेंट जोन के प्रोटोकॉल का अनुपालन करवाना है. जिसके तहत कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्य अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें. और उक्त क्षेत्र के आस-पास के लोगों को जानकारी देना. साथ ही प्रत्येक कन्टेनमेंट जोन के इर्द-गिर्द व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराना. ताकि भीड़ एकत्रित न हो सके.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इंसीडेंट कमांडर को रोजाना देनी होगी रिपोर्ट
उपायुक्त राजेश सिंह ने इंसीडेंट कमांडर को प्रतिदिन अपने-अपने थाना अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में जाकर कोविड-19 के मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था का आकलन करते रहेंगे. साथ में किसी भी मरीज को असुविधा होने की स्थिति में अविलंब सिविल सर्जन बोकारो एवं अपने-अपने अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करेंगे. साथ ही कोविड-19 के लिए गठित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी को सूचित करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त रहेंगे. जो जिले के सभी निजी अस्पतालों एवं इंसीडेंट कमांडर के साथ संपर्क में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: कोविड प्रोटोकॉल के तहत निगम के वार्डो में शुरू हुआ वैक्सीनेशन
मरीजों की स्थिति की देंगे जानकारी
उपायुक्त राजेश सिंह ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को प्रत्येक दिन सरकारी एवं निजी अस्पतालों के संपर्क में रहते हुए मरीजों की स्थिति एवं बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, वेंटिलेटर एवं अन्य का सतत निगरानी करेंगे. साथ ही चिकित्सकों को निजी अस्पतालों से संलग्न करते हुए सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि इंसीडेंट कमांडर कभी भी उनसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं. सभी चिकित्सक का नाम/व्हाट्सएप नंबर के साथ उपलब्ध किया जाए. साथ ही सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ एक ग्रुप बना दिया जाए. जो एक-दूसरे के संपर्क में रहते हुए सूचनाओं एवं निर्देशों को प्राप्त करेंगे.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: कूलिंग पौंड से रेलकर्मी का फोन और मास्क बरामद, लेकिन लापता युवक की तलाश जारी
प्रत्येक थाना में 10-10 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा को निर्देश दिया है कि जिले के प्रत्येक थाना में 10-10 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जो पालीवार 24×7 घंटे उपलब्ध रहेंगे. प्रतिनियुक्त शिक्षक अपने-अपने थाना अंतर्गत मिनी कंटेनमेंट जोन एवं अस्पतालों में जाकर मरीज की स्थिति की सूचना प्राप्त करेंगे. और इंसिडेंट कमांडर को सहयोग प्रदान करेंगे. साथ ही इंसीडेंट कमांडर प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ अस्पतालों एवं मिनी कंटेनमेंट जोन का भ्रमण करेंगे. और कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन कराएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना इत्यादि का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने सभी संबंधित थाना प्रभारी अथवा पुलिस निरीक्षक को निदेश दिया कि, इंसिडेंट कमांडर के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराएंगे. साथ में स्वयं भी क्वॉरेंटाइन जोन एवं अस्पतालों का भ्रमण करेंगे.
इसे भी पढ़ें- बोकारो सदर अस्पताल में ICU सेवा शुरू, कम खर्च में मिलेगी बेहतर सुविधा
थानावार सूची
*बीएससिटी थाना के इंसीडेंट कमांडर हरिदास, जिला अभियंता बोकारो एवं संतोष कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बीएससिटी थाना
*सेक्टर 12 थाना के इंसिडेंट कमांडर विनोद कुमार सहायक अभियंता भवन प्रमंडल चास एवं उज्जवल कुमार सिंह साहा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सेक्टर 12 थाना प्रभारी
*सेक्टर 4 थाना के इंसिडेंट कमांडर अमरजीत कुमार, सहायक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो एवं अमित रोशन कुल्लू पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*सेक्टर 6 के इंसिडेंट कमांडर प्रेमनाथ राम कार्यपालक अभियंता बोकारो एवं मुन्नू टू डू पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*हरला थाना के इंसिडेंट कमांडर दैनिक लाल मरांडी सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग चास एवं जय गोविंद प्रसाद गुप्ता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*माराफारी थाना के इंसीडेंट कमांडर सुबोध कुमार दास सहायक अभियंता बोकारो एवं दुलुर चौड़े पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*बालीडीह थाना के इंसिडेंट कमांडर कुमार विमल सिंह, सहायक अभियंता जीएपी एवं विनोद कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*चास थाना के इंसीडेंट कमांडर डॉ मुकेश कुमार सिन्हा भ्रमशील पशु चिकित्सक पदाधिकारी चास एवं रामप्रवेश कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*चास मुफ्फसिल थाना के इंसिडेंट कमांडर अनिल कुमार मिश्रा, परियोजना अभियंता चास नगर निगम एवं सुभाष कुमार पासवान पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चास मुफ्फसिल
*सियालजोरी थाना के इंसिडेंट कमांडर कमल किशोर सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो एवं अनिल कुमार टुडू पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*चंदनक्यारी थाना के इंसीडेंट कमांडर डॉक्टर अमित कुमार वर्मा भ्रमशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी चंदनक्यारी एवं सुकुमार टुडू पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*बेरमो थाना के इंसिडेंट कमांडर जेम्स सुरीन भू अर्जन पदाधिकारी बोकारो एवं शैलेश कुमार चौहान पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*गांधीनगर थाना के इंसिडेंट कमांडर विजय कुमार सिंह जिला मत्स्य पदाधिकारी बोकारो एवं पंकज कच्छप पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*चंद्रपुरा थाना के इंसीडेंट कमांडर सत्येंद्र नारायण भ्रमशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रपुरा एवं नूतन मोदी पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रपुरा
*दुग्ध थाना के इंसीडेंट कमांडर राहुल कुमार, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पर मंडल चास एवं राजेश रंजन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुग्ध
*नावाडीह थाना के इंसिडेंट कमांडर राजीव कुमार मिश्रा जिला कृषि पदाधिकारी एवं कलीम अख्तर पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*बोकारो थर्मल थाना के इंसिडेंट कमांडर कैलाश मरांडी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बेरमो एवं रविन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बोकारो थर्मल
*गोमिया थाना के इंसीडेंट कमांडर अलका रानी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चास शहरी एवं आशीष खाखा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोमिया
*चतरोचट्टी थाना के इंसीडेंट कमांडर देवनारायण रविदास सहायक निबंधक तेनुघाट एवं विवेक तिवारी पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी चतरोचट्टी
*ललपनिया थाना के इंसिडेंट कमांडर शंभू सिंह, सहायक अभियंता भवन अवर प्रमंडल तेनुघाट एवं छोटे लाल पासवान पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललपनिया
*महुआटांड़ थाना के इंसिडेंट कमांडर पंकज कुमार, सहायक अभियंता तेनुघाट बांध प्रमंडल तेनुघाट एवं नीरज कुमार, अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी महुआटांड़
*आईईएल थाना के इंसीडेंट कमांडर अरुण कुमार, सहायक अभियंता एवं यमुना चौधरी पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी आईईएल
*पेटरवार थाना के इंसीडेंट कमांडर शास्त्री शाह, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल पेटरवार एवं पूनम कुजूर पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी पेटरवार
*जरीडीह थाना के इंसीडेंट कमांडर विजय कुमार ठाकुर सहायक अभियंता तेनुघाट बांध प्रमंडल एवं विनय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी जरीडीह
*पेंक नारायणपुर थाना के इंसिडेंट कमांडर डॉ बालमुकुंद कुमार प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी नावाडीह एवं सुधांशु श्रीवास्तव पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी पेंक नारायणपुर
*जागेश्वर बिहार थाना के इंसीडेंट कमांडर डॉ सुरेश प्रसाद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी गोमिया एवं कन्हैया राम पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी जागेश्वर बिहार
*कसमार थाना के इंसिडेंट कमांडर डॉ मनोहर मोती राम निचत टीभीओ कसमार एवं राजेश रंजन पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी
*पिण्ड्राजोरा थाना के इंसिडेंट कमांडर बृजलाल प्रसाद, जिला भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी बोकरो एवं प्रभाकर मुंडा थाना प्रभारी पिण्ड्राजोरा