Dumka: कोरोना महामारी से दुमका मुक्तिधाम में दिन-प्रतिदिन शवों की संख्या में लगातार वृद्धि होते जा रही है. पिछले दो दिनों में यहां 15 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है. गुरूवार को 6 तो शुक्रवार को 9 शवों का विजयपुर घाट में अंतिम संस्कार किया गया. दाह संस्कार में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. क्योंकि दुमका के एक मात्र श्मशान घाट होने के बावजूद यहां बेसिक सुविधाओं को बहाल करने में जिला प्रशासन कोई रूचि नहीं लेता है.
अव्यवस्था का आलम !
विजयपुर मुक्तिधाम में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही शवों को जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था. बिजली की भी व्यवस्था ठीक नहीं है. यहां साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही शवों का आंकड़ा रखने के लिए किसी को तैनात किया गया है. हालांकि पेयजल एवं स्च्छता मंत्री ने एक माह के अंदर मुक्तिधाम में पेयजल की व्यवस्था करने का वादा किया था. लेकिन कई माह बीत गये कोई काम नहीं हुआ. लोगों से आर्थिक सहयोग लेकर मुक्तिधाम का काम चल रहा है. लोगों ने दुमका प्रशासन से व्यवस्थाएं जल्द करने का आग्रह किया है.