DHANBAD : धनबाद थाना क्षेत्र के जेसी मल्लिक रोड में स्थित एक घर से शव बरामद किया गया. शव मिलने से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है
इसे भी पढ़ें – IMA सचिव से PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 20 लाख रंगदारी मांगने वाले 4 अपराधी धराए
कई दिनों से बंद था घर
बता दें कि जिस घर से शव बरामद किया गया है वह काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ था, कोई भी उस घर में रहता नहीं था. लोगों को जब घर से दुर्गंध आने लगी तो सभी ने उस घर का दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते हुए एक महिला का शव सामने पड़ा हुआ था, शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला की मौत काफी दिनों पहले ही हो गयी थी. और शव की हालत काफी खराब हो चुकी है और शव से काफी दुर्गध भी आ रही है
इसे भी पढ़ें –15 साल से मुंह नहीं खोल पा रही रूपा को हेल्थ पोईंट में डॉक्टरों ने दी नयी जिंदगी
अलोका देवी के रूप में हुई मृतिका की पहचान
शव की पहचान अलोका देवी रूप में की गयी है जो घर में अपने एक बेटी के साथ रहती थी. और मानसिक बीमारी से ग्रस्त है,स्थानीय लोगों के अनुसार मृत महिला का एक बेटा दिल्ली में नौकरी करता है जो परिवार लोगों के सम्पर्क में नहीं है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पीएमचीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. और पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – नगरोटा एनकाउंटर पर सुरक्षा एजेंसियों का खुलासा, सुरंग बनाकर सांबा में दाखिल हुए थे आतंकी