MumbaI : रेमडेसिविर इंजेक्शन पर महाराष्ट्र में शनिवार रात 12 बजे अचानक राजनीति गर्म हो गयी. खबरों के अनुसार पुलिस को रेमडेसिविर की कालाबाजारी किये जाने की जानकारी मिली थी. जांच में Bruck Pharma के डायरेक्टर राजेश डोकानिया का नाम सामने आने पर पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिये जाने की बात सामने आयी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर अपने कुछ समर्थकों के साथ रात में विलेपार्ले पुलिस स्टेशन पहुंचे.
4.75 करोड़ की रेमडेसिविर सीज!
लेकिन डोकानिया को पूछताछ के लिए BKC स्थित जोन-8 के DCP मंजुनाथ शिंगे के ऑफिस ले जाया गया था. इसके बाद फडणवीस और प्रवीण वहां पहुंचे. खबर है कि वहां पुलिस अफसरों से उनकी जमकर बहस हुई, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 4.75 करोड़ की रेमडेसिविर को सीज भी किया है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. सोशल एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने सोशल मीडिया में यह बात कही है.
एक घंटे तक पुलिस स्टेशन में रहने के बाद फडणवीस बाहर निकले और कहा कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार ने अचानक रात 9 बजे Bruck Pharma के एक अधिकारी को हिरासत में ले लिया. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. Bruck Pharma के अधिकारी को एक मंत्री के OSD ने दोपहर में कॉल कर धमकी दी थी कि तुम विपक्षी पार्टी को रेमडेसिविर कैसे सप्लाई कर सकते हो? इसके बाद देर रात 10 बजे पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ कर यहां ले आये.
महाराष्ट्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है : फडणवीस
फडवणीस ने कहा, ‘इस घटना की सूचना मिलने पर हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन और पुलिस उपायुक्त कार्यालय जाकर Bruck Pharma का अपराध है जानने की कोशिश की है. कहा कि Bruck Pharma ने महाराष्ट्र सरकार और दमन एडमिनिस्ट्रेशन से सारी अनुमति ली हुई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने भी Bruck Pharma को ज्यादा से ज्यादा रेमडेसिविर की आपूर्ति महाराष्ट्र को करने को कहा हुआ है. इसके बावजूद महाराष्ट्र सरकार इस तरह की गंदी राजनीति कर रही है जो शर्मनाक है. बता दें कि पूर्व में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ रेमडेसिविर सप्लायरों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे राज्य(महाराष्ट्र) को स्टॉक ना भेजे.
मैंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से बात कर रेमडेसिविर सप्लाई के लिए अनुमति ली
फडवणीस ने कहा कि रेमडेसिविर सप्लायर को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह भाजपा नेताओं के अनुरोध पर राज्य को रेमडेसिविर का स्टॉक देने पर राजी हो गया था. जिससे महाराष्ट्र में समय रहते रेमडेसिविर की आपूर्ति हो सके. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में फडणवीस ने कहा, चार दिन पहले, हमने ब्रुक फार्मा से महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन के स्टॉक की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था.
उन्होंने कहा कि वह अनुमति नहीं दे सकते थे. मैंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से बात की और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से रेमडेसिविर सप्लाई के लिए अनुमति ली, जिसके बाद शनिवार की रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.