Bokaro: आस्था के महापर्व छठ पर आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चास के छठ व्रतियों ने जलाशय की वैकल्पिक व्यवस्था कर अर्घ्य दिया. चैत्र मास के इस छठ में लोगों की अपार आस्था होती है. नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चैती छठ माहपर्व का समापन सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: वेतन समझौते को लेकर 6 मई को हड़ताल पर जाएंगे मजदूर, जानिए वजह
जलाशय की वैकल्पिक व्यवस्था कर पूजा
आस्था के महापर्व छठ पर विभिन्न जलाशयों में सूर्य देवता को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है. वहीं वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए छठ व्रतियों ने जलाशय की वैकल्पिक व्यवस्था की है. कोविड के संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों ने घर पर ही जलाशय की व्यवस्था कर सूर्य देवता की आराधना की.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: स्कूलों की मनमानी बन सकती है त्रासदी की बड़ी कहानी