Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में एक बार फिर इजाफा हुआ है. रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3,992 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज झारखंड के विभिन्न जिले के 50 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,551 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 28,010 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,456 पर पहुंच गया है.
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 10 हजार के पार
राजधानी रांची में आज कोरोना के 1073 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ा बढ़कर 11 हजार के करीब पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 10961 पर पहुंच गया है. वहीं आज रांची में 11 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 676 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,844 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 17 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है.
झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 113, चतरा में 141, देवघर में 141, धनबाद में 174, दुमका में 63, पूर्वी सिंहभूम में 676, गढ़वा में 72, गिरिडीह में 27, गोड्डा में 55, गुमला में 52, हजारीबाग में 115, जामताड़ा में 113, खूंटी में 147, कोडरमा में 287, लातेहार में 101, लोहरदगा में 23, पाकुड़ में 02, पलामू में 47, रामगढ़ में 80, रांची में 1073, साहेबगंज में 143, सरायकेला में 135, सिमडेगा में 96, पश्चिमी सिंहभूम में 116 मरीज मिले हैं.
इन जिलों में हुई मौत
चतरा में 1, धनबाद में 1, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 17, गढ़वा में 2, गोड्डा में 4, गुमला में 2, खूंटी में 2, कोडरमा में 1, लातेहार में 1, पलामू में 2, रामगढ़ में 2, रांची में 11, साहेबगंज में 1, वेस्ट सिंहभूम में 1 कोरोना संकम्रित की मौत हुई है.
कोडरमा में कोविड संक्रमण का आंकड़ा
रविवार को सदर अस्पताल समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुए कोरोना जांच में 287 लोग पॉजिटिव मिले, इसमे ट्रूनेट से हुए जांच में 94, रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से 189 और आरटी-पीसीआर से 4 लोग संक्रमित मिले. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,198 हो गयी है. जिसमें से डोमचांच के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 52 मरीज भर्ती हैं. और शेष अन्य होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं. वहीं डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल से 4 और होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों में से 110 स्वस्थ्य हो चुकें है. वहीं कोरोना से असनाबाद निवासी एक युवक की मौत हो गयी.