Ranchi : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जल संसाधन विभाग के अवर सचिव गजेश्वर महतो, भू राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव रमाशंकर की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं रिटायर्ड आईएफएस राजीव कुमार राय की पत्नी अर्चना राय कि भी मौत कोरोना से हो गयी है. इस बारे में गजेश्वर महतो के करीबियों का कहना है कि समय पर बेहतर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उनकी मौत हुई.
जानकारी के मुताबिक, सरकारी विभागों में 150 से ज्यादा वरीय अफसर कोरोना संक्रमित हैं. जिसमें से कई अफसरों व उनके परिजनों की हालत गंभीर है. इन सभी जिनका इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
रविवार को झारखंड में मिले रिकॉर्ड 3992 संक्रमित
यहां बता दें कि रविवार को झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 3992 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार के 50 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1551 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 28010 पर पहुंच गया है. जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 1456 पर पहुंच गया है.
राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 10 हजार के पार
राजधानी रांची में रविवार को कोरोना के 1073 नए मामले सामने आये. आंकड़ा बढ़कर 11 हजार के करीब पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 10961 पर पहुंच गया है. वहीं रविवरा को सिर्य़फ रांची में 11 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 676 नए मामले सामने आये हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3844 पर पहुंच गया है. जबकि इस जिले में 17 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.