LagatarDesk : भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 2,73,810 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1619 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गयी है. फिलहाल देश में कुल 19,29,329 एक्टिव केस हैं. वहीं 1,29,53,821 लोग कोरोना से ठीक हो गये हैं.
पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत के कुल एक्टिव केस का 65.02 फीसदी केस इन पांच राज्यों से है.
अबतक 12 करोड़ लोगों ने ली वैक्सीन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 17 अप्रैल तक 26,65,38,416 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 15,66,394 सैंपल की जांच शनिवार को की गयी. देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है.
इसे भी पढ़े : पूर्व मंत्री सरयू राय और सीएम के बेटे कोरोना पॉजिटिव
बिहार में 15 मई तक नाइट कर्फ्यू
बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. बिहार में 15 मई तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान बंद रहेंगे. राजस्थान सरकार ने भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आज से 3 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाया है.