LagatarDesk : भारत में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है. इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखा जा रहा है. शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली. इससे निवेशकों का काफी पैसा डूब गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में सेंसेक्स 891.22 अंक टूटा. जबकि निफ्टी 311.25 अंक गिरकर खुला. इससे शेयर बाजार में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली.
इसे भी पढ़े : पूर्व मंत्री सरयू राय और सीएम के बेटे कोरोना पॉजिटिव
सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स करीब 1469 अंक टूटा
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,469.32 टूटकर 47,362.71 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी भी 14,191.40 के स्तर पर लुढ़क गया. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही निवेशकों को 5 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया.
आधे घंटे निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़
आधे घंटे के कारोबार में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ डूब गये. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,05,30,746.00 करोड़ था. आज यानी सोमवार को मार्केट कैप 4,43,574.95 करोड़ घट गया. इसके बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैप 2,00,87,171.05 करोड़ हो गया. वहीं 1 अप्रैल को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,07,26,401.79 करोड़ था. यानी अप्रैल की शुरुआत से अबतक निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ डूबे है.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लुढ़के
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के सभी शेयर आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2.18 फीसदी टूटा. जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.75 फीसदी गिरावट आयी है. टीसीएस, रिलायंस, एचयूएल, मारुती, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, SBI, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक भी भारी गिरावट देखी जा रही है.