Baharagora (Himanghshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड में दो वर्ष पश्चात हावड़ा हाट के लगने से ग्रामीणों में उत्साह है. हावड़ा हाट में आने-जाने के लिए गुड़ाबांदा प्रखंड के लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए मधुआबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने पहल की है. श्रमदान कर स्वर्णरेखा नदी पर बांस और लकड़ी का पुल का निर्माण किया है. बांस का पुल बनने से अब नदी के उस पार बसे गुड़ाबांदा प्रखंड के पाथरपाड़ा, स्वर्गछिड़ा, भुरसान, मुचियासाइ, कैमा, माकड़ी, जादूमाकड़ी समेत अन्य गांव के लोगों को 15 से 18 किलोमीटर की दूरी तय कर अब बहरागोड़ा नहीं आना पड़ेगा. बांस के पुलिया बनने से इन गांव के बहरागोड़ा की दूरी कम हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मिड डे मील खिलाने को लेकर ऊहापोह में शिक्षक, घर-घर जाकर बच्चों की हो रही तलाश
सैरात मैदान में आगामी 14 जनवरी तक लगेगा हाट
ज्ञात हो कि इन गांव के लोगों को गुहियापाल होकर बहरागोड़ा जाना पड़ता था. लोगों की परेशानी को देखते हुए गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर लकड़ी और बांस का पुल बना दिया जिससे ग्रामीणों को अत्यधिक यात्रा नहीं करना पड़े. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना महामारी के पहले दो साल इस हावड़ा हाट के कारण काफी संख्या के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष जयंती पर सैरात मैदान में आगामी 14 जनवरी तक हावड़ा हाट लगी रहेगी. मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले इस हाट में कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों के दुकानदार कपड़ा समेत अन्य वस्तुओं की दुकानें लगाएंगे.