Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में 15 जनवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह होगा, जिसमें 121 जोड़े परिणय सूत्र में बंध कर एक दूजे के हो जाएंगे. समिति ने समारोह की तैयारी पूरी कर ली है. 11 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में भूमि पूजन कर 75 जोड़ों को साड़ी व कुर्ता वितरण किया गया. अब तक लगभग 75 जोड़े रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इच्छुक लोग अगले दो दिन यानी 13 जनवरी तक राजेस्ट्रेश करा सकते हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि इस भव्य समारोह में हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई जोड़े विवाह की रस्म पूरी करेंगे. सभी जोड़ों की शादी उनके धर्म व परंपरा के आधार पर होगी. समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. उन्हें समिति की ओर से आमंत्रित किया जा चुका है.
समारोह पर खर्च होंगे 30 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में लगभग 30 लाख रुपये खर्च होंगे. सभी दूल्हे-दुल्हनों का विवाह दहेज रहित होगा. 15 जनवरी के समारोह में लगभग 15000 लोग विवाह के साक्षी होंगे. शादी में शामिल अतिथियों के लिए स्वादिष्ट भोजन का बंदोबस्त होगा. समारोह के लिए 220/ 30 फीट का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है. उसी मंच पर 121 जोड़े एक साथ वरमाला की रस्म अदा करेंगे.
टोटो पर सवार दूल्हे राजा पहुंचेंगे गोल्फ ग्राउंड
विवाह समारोह में दूल्हे व बारातियों के साथ रामगढ़ एवं झरिया के नेहा बैंड पार्टी धुन छेड़ेगी. लगभग 60 से अधिक टोटो पर दूल्हे राजा सवार होकर गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे. वहां सर्वधर्म विवाह समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा. विवाह संपन्न होने के बाद संध्या में सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र एवं जरूरी उपहार भेंट कर नम आंखों से विदाई दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: धनबाद: सेल टासरा प्रबंधन एकमुश्त भूमि अधिग्रहण पर राजी, धरना समाप्त