Chakulia : चाकुलिया के मालकुंडी पंचायत स्थित जामडोल गांव में संचालित स्टार रीज पेपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत अस्थाई मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार सुबह सभी मजदूर कंपनी के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और विरोध जताते हुए कार्य ठप कर दिया. मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर मजदूरों का शोषण किये जाने का आरोप लगाया. इस दौरान मजदूरों ने एक भी वाहन को ना तो कंपनी के अंदर जाने दिया है और ना ही अंदर से बाहर जाने दिया है.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : ज्योति सती पहाड़ी सज धज कर तैयार, 17 जनवरी को लगेगा मेला
मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा
आंदोलनरत मजदूरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और विगत तीन वर्षों से कंपनी प्रबंधन ने एक भी मजदूर को स्थाई नहीं किया है. मजदूरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को कंपनी प्रबंधन पूरा नहीं करेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर पंकज गिरी, राजेश्वर सरदार, रंजीत सरदार, परीक्षीत महतो, चंदन कुमार, बादल सिंह, चिरंजीत सिंह, बाबुराम टुडू, रसीक लाल महतो समेत अन्य मजदूर उपस्थित हैं. इस संबंध में कंपनी के किसी भी अधिकारी के साथ संपर्क नहीं हो सका इसलिए उनका पक्ष नहीं मिला पाया.