Maithon : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व झामुमोक कार्यकर्ताओं ने 11 जनवरी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का 79वां जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम का आयोजन एग्यारकुंड के प्रभात स्टेडियम के समीप यूनियन कार्यालय में हुआ. यूनियन के उपाध्यक्ष लखी सोरेन सहित झामुमो कार्यकर्ताओं व यूनियन सदस्यों ने केक काटकर खुशियां मनाईं और गुरुजी की लंबी आयु की कामना की. लखी सोरेन कहा कि गुरुजी के मार्ग निर्देशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेहतर काम कर रहे हैं. मौके पर सचिव डीडी सिंह, लखी देवी, मो. कासिम, इशाक बेग, मो. शमीम अंसारी, आस्तिक बाउरी, रोहन साहेब, सुरेंद्र तिवारी, महानंद रवानी, रवि गोप, विकास गोप, मो. जाबिर हुसैन, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में पेयजल संकट के विरोध में भाजपा ने फूंका झामाडा का पुतला