Ranchi.झारखंड केे कई जेलों में एक साथ छोपमारी की गई. राज्य पुलिस मुख्यासलय के निर्देश पर रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, जमशेदपुर के घाघीडीह समेत कोडरमा, हजारीबाग केंद्रीय कारा समेत राज्य के कई जेल में छापेमारी की गई. गौरतलब है की रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल समेत राज्य के अन्य जिलों के सेंट्रल जेल में आज सुबह छापेमारी की गई. हालांकि इस दौरान पुलिस को चाकू, माचिस और खैनी को छोड़ कुछ विशेष सामान नहीं मिला. रांची के अलावा जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल, कोडरमा सेंट्रल जेल, हजारीबाग सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई. इस दौरान जेल के हर सेल की गहनता से तलाशी ली गई. पिछले कुछ दिनों में खबरें थी कि अपराधी जेल से ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिसके बाद आज जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया.
कोडरमा सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी छापेमारी
कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कोडरमा सेंट्रल जेल में छापेमारी की. किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका.
गिरिडीह: बंदियों के पास से मोबाइल-चाकू बरामद:-
डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणु और एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम ने बुधवार सुबह गिरिडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की. इस दौरान बंदियों के पास से पुलिस को मोबाइल, चाकू, खैनी और सिगरेट बरामद किया गया.
डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद जेल में छापेमारी:-
धनबाद सेंट्रल जेल में सुबह डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान सेंट्रल जेल में बंद बंदियों के सेल की तलाशी ली गई. हालांकि इस दौरान तंबाकू वगैरह को छोड़ कुछ विशेष सामान की बरामदगी नहीं की जा सकी.