Hazaribagh : विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग पीजी एथलेटिक्स क्लब की मेजबानी में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हो गया. इसमें जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया को पराजित कर अन्नदा कॉलेज हजारीबाग चैंपियन बना. रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में अन्नदा कॉलेज ने छह रनों के अंतर से जीत हासिल की. अन्नदा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितिन की 53 रनों की मदद से 127 रन बनाये. राहुल और अक्षय ने एक-एक विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी जेजे कॉलेज की टीम ने 121 रन ही बना सकी. अमन के 53 रनों की मदद से जेजे कॉलेज सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 121 रन ही बना सकी. बलवंत, सत्यम और अमित ने दो-दो विकेट लिये. अंपायर मनोहर सिंह और रंजीत कुमार थे. विभावि स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, फाइनल में मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आदि का पुरस्कार भी अन्य अधिकारियों के साथ वितरित किया. मौके पर विभावि के वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. अंबर खातून, खेलकूद के सचिव मनोज कुमार, पीटीआई उत्तम कुमार, खेलकूद निदेशक डॉ. राखो हरी, पूर्व निदेशक विकास कुमार, डॉ. सुकल्याण मोइत्रा, डॉ. विनोद रंजन, डॉ. विजय कुजूर, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. उदय कुमार सिंह समेत खेल प्रेमी मौजूद थे.
पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी
अपनी मांगों को लेकर झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मचारी शुक्रवार को पांचवें दिन भी सिविल सर्जन ऑफिस के समक्ष बेमियादी धरने पर बैठे रहे. संघ के जिला उपसचिव सह राज्य कमेटी सदस्य शमशाद हुसैन की अगुवाई में स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवा स्थायी करने की मांग उठाई. वहीं मानदेय को वेतनमान में बदलने की भी आवाज बुलंद की. कर्मियों ने कहा कि अगर मांगें नहीं पूरी नहीं की जाती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. झारखंड की हेमंत सरकार ने चुनावी वादा किया था, लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं हो पाया है. केवल आश्वासन ही मिला है. हम सब ने कोविड जैसी विकट परिस्थिति में भी काम किया है. यहां तक कि कई कर्मचारियों की जानें तक चली गईं. अब यह हड़ताल लंबी चलेगी, जब तक उनकी वार्ता मुख्यमंत्री से नहीं होती है. चूंकि चुनाव से पहले सोहराय भवन में संविदा संवाद हुआ था. उसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनेगी, तो वह अनुबंध रूपी श्राप मिटाकर उनलोगों को सम्मान व इज्जत के साथ नियमित करेंगे. सिर्फ आश्वासन में सरकार के तीन साल बीत गए. अब आर-पार की लड़ाई होगी. धरने को चिकित्सा संघ के विमल कुमार और संरक्षक केडी सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की मांगें जायज है. सरकार को मांगें मान लेनी चाहिए. उनके हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को कई समस्याओंं का सामना करना पड़ रहा है. धरने में लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, एएनएम और जीएनएम शामिल थे.
जदयू नेता गुलाम रसूल के भड़काऊ बयान के खिलाफ थाने में शिकायत
हजारीबाग के बरही प्रखंड स्थित कर्बला मैदान में जदयू पार्टी के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ और विवादित बयान दिया था. वह भड़काऊ और विवादित भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उस बयान के खिलाफ हजारीबाग के समाजसेवी इंजीनियर अमन कुमार ने बड़ा बाजार थाने में ऑनलाइन शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि बलियावी के बयान से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है. थाने से कार्रवाई का आश्वासन मिला है. गौरतलब है कि भाषण में गुलाम रसूल बलियावी कहते सुने जा रहे हैं कि मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे, तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे.
इसे भी पढ़ें : रांचीः एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार चर्च कॉम्पलेक्स की दुकान में लगी आग