Phusro : सीसीएल के सीवीओ यानी चीफ़ विजिलेंस ऑफ़िसर पंकज कुमार ने शुक्रवार को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम और एसडीओसीएम परियोजना का दौरा किया. इस दौरान एएडीओसीएम व एसडीओसीएम परियोजना में कोयला उत्पादन व डिस्पैच से संबंधित जानकारी ली. इसके बाद सीवीओ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीसीएल में योगदान देने के बाद ढोरी एरिया का यह उनका पहला दौरा है. दौरे में प्रक्षेत्र और उनके कोलियरियों को जानना और समझना है. यही सोच के साथ ढोरी प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजना और इनके कामगारों से मिलने के लिए पहुंचे है. प्रक्षेत्र के विकास लिए जो भी सहयोग होगा करने के लिए वे तैयार हैं. कहा कि जीएम ढोरी के नेतृत्व में एरिया बेहतर कार्य कर रहा है. वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का जीएम की ओर से पूरा भरोसा दिलाया गया है.
उन्होंने कहा कि एरिया में किसी जांच के उदेश्य से नहीं आये है. जांच तो एक रूटिन प्रक्रिया है. सीवीओ ने प्रक्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन और विकास के लिए कई दिशा निर्देश दिये. एएडीओसीएम परियोजना में सीवीओ सहित अन्य अधिकारियों ने एक-एक पौधा भी लगाया.
जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सीवीओ के सुझावों का पालन किया जायेगा. कहा कि निश्चित रूप से प्रक्षेत्र अपना कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा करेगा. ढोरी एरिया को 45 लाख एमटी कोयला उत्पादन लक्ष्य मिला है. जिसमें 26.59 लाख एमटी कोयला उत्पादन हो चूका है. शेष लक्ष्य को पूरा करने में कामगार दिन रात लगे हुए है. जबकि रैक डिस्पैच 564 रैक हो चूका है.
मौके पर सीवीओ के तकनीकी सचिव शशांक शेखर, जीएम एक्सवेसन अजय कुमार, सीआईएसएफ एसी आरके आर्या, एएडीओसीएम पीओ कुमार सौरभ, एसडीओसीएम पीओ अरविंद झा, एसओपी प्रतुल कुमार, अधिकारी आरके सिंह, बैजनाथ कुमार, डीके सिन्हा, एनपी सिंह, संतोष कुमार, रणवीर रंजन, गौरव कुमार, शैलेश प्रसाद, आरके रवि आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : तीर्थयात्रियों से भरी बस का हुआ ब्रेक फेल, यात्री सुरक्षित