Ranchi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी के मामले में शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी. रांची सिविल कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. यह जानकारी शिकायतकर्ता नवीन झा के अधिवक्ता विनोद साहू ने दी. रांची सिविल कोर्ट की न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कु की कोर्ट ने उन्हें वर्ष 2018 से जुड़े एक मामले में नोटिस जारी किया है.
दरअसल, नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायतवाद दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है. नोटिस जारी होने के बाद राहुल गांधी की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में IA ( हस्तक्षेप याचिका) दाखिल की गई है. जिसपर अभी सुनवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा की तीन खबरें- सूखा राहत, भूमि अधिग्रहण पर बैठक और सीएसपी संचालक पर प्राथमिकी